अमरोहा, जनवरी 7 -- हसनपुर, संवाददाता। बीती 2 से 5 जनवरी तक आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में सत्रहवीं उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती )चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए। जनपद के आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव धर्मदेव सिंह भाटी के मुताबिक बालिका वर्ग सब जूनियर वर्ग में 40 किग्रा. में वंशिका शर्मा गोल्ड मेडल, दीपांशी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 50 किलोग्राम भार वर्ग में निशा शर्मा ने सिल्वर मेडल व जूनियर वर्ग के 45 किलोग्राम भार में कल्पना ने ब्रोंज मेडल, यूथ वर्ग में अंजलि ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बालकों के सब जूनियर के 5 किग्रा. भार वर्ग में कपिल कुमार ने ब्रांज मेडल, 65 किग्रा. में भास्कर ने गोल्ड मेडल, 70 किलोग्राम में विष्णु कुमार ने गोल्ड मेडल व अरुण कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अरुण क...