अमरोहा, नवम्बर 5 -- हसनपुर। मंगलवार को जिले के आर्म रेसलिंग संघ की ओर से जीएसएम पब्लिक स्कूल मंगरौला में जिले की मिनी, सब जूनियर तथा जूनियर आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) टीम का चयन किया गया। जानकारी के मुताबिक सब जूनियर बालक वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में सत्यम, 50 किग्रा में प्रशांत कुमार, 60 किग्रा भार वर्ग में मनोज, अक्षित चौहान, 65 किग्रा भार वर्ग में दिलखुश, 70 किग्रा भार वर्ग में विष्णु व अरुण कुमार का चयन हुआ। जूनियर बालक वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में जंयत व ओमवीर, 70 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक, 75 किग्रा भार वर्ग में दिवाकर व प्रिंस का चयन हुआ। संघ के सचिव धर्मदेव सिंह भाटी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 7 से 9 नवंबर तक मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली इंटर स्कूल उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में जिला अमरोहा का प्रतिनिधित्व क...