नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- पंजाब के तरनतारन जिले की एक अदालत ने खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत आठ लोगों को 2013 में एक महिला से छेड़छाड़ और हमले के मामले में बुधवार को दोषी ठहराया। अतिरिक्त सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत इस मामले में 12 सितंबर को सजा सुनाएगी। दोषसिद्ध होने के बाद विधायक और सात अन्य लेागों को हिरासत में ले लिया गया। अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से संबंध रखने वाली शिकायतकर्ता महिला पर तीन मार्च 2013 को लालपुरा के कुछ लोग और तरनतारन के कुछ पुलिसकर्मियों सहित आरोपियों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया था। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में आई थी। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि उस समय लालपुरा टैक्सी चालक था। घटना की व्यापक निंदा हुई जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स...