मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अवैध हथियार की बिक्री के लिए प्रसिद्ध हो चुके मुंगेर में अब पंजाब से भी लोग आर्म्स खरीदने आने लगे हैं। अवैध हथियार की खरीद बिक्री मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के गुरूदासपुर जिला से अवैध आर्म्स खरीदने आए 02 युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार की रात सितारिया पेट्रोल पम्प स्थित एक होटल में छापेमारी कर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में पंजाब प्रांत के गुरूदासपुर जिलान्तर्गत शेखवा थाना क्षेत्र के खानप्यारा गांव निवासी प्रगट सिंह और शेखवा थाना क्षेत्र के मूडी कराल गांव निवासी मनजोत सिंह है। होटल के कमरा में तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से 02 पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, 04 मैगजीन, 08 एटीएम कार्ड 01 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस और 02 मोबाइल बरामद कि...