बागपत, सितम्बर 27 -- बाढ़ के बाद पंजाब के हालात का जायजा लेने के लिए एक कमेटी बड़ौत से पंजाब गई थी। गुरुवार को कमेटी के लोग वापस लौटे। शुक्रवार को देशखाप चौधरी के आवास पर हुई बैठक में कमेटी के लोगों ने वहां के हालातों पर चर्चा की। गत रविवार को नगर की चौधरान पट्टी में देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह के आवास पर थाम्बा चौधरी व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक हुई थी, जिसमें पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए योजना बनाई गई। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जो पंजाब जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। बैठक के दो दिन बाद ही कमेटी के लोग पंजाब के लिए रवाना हो गए थे। शुक्रवार को देशखाप चौधरी के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कमेटी के लोगों ने वहां के हालात से लोगों को अवगत कराया। बताया कि किसानों की मदद के लिए खाद,बीज व नगद राशी भिजवाई जाए...