जयपुर, सितम्बर 3 -- राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पंजाब से आने वाले पानी को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक डूंगरराम गेदर के सवाल पर सदन का माहौल गर्मा गया। विधायक गेदर ने पंजाब से राजस्थान की नहरों में आने वाले जहरीले पानी के मुद्दे को उठाते हुए कई गंभीर सवाल पूछे। इस दौरान कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे और नारेबाजी भी की। दरअसल, कांग्रेस विधायक ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि पंजाब से राजस्थान की नहरों में जहरीला पानी क्यों आ रहा है और इसकी जांच के क्या इंतजाम हैं। उन्होंने कहा कि इस जहरीले पानी से प्रदेश के लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है। गेदर ने इस पर सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा। हालांकि, सवाल से जुड़े कुछ अंशों के जवाब नहीं मिलने पर विधायक गेदर ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह उनक...