हाथरस, जून 2 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। शुक्रवार की रात्रि पंजाब स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा निवासी युवक की हुई दर्दनाक मौत को लेकर पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव रविवार की प्रातः गांव पहुंचा जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत व सात युवकों के घायल होने की सूचना मिलते ही विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने गांव पहुंचकर मृतक तथा घायलों के परिजनों से जानकारी हासिल करके घटना पर दुख जताया। और उन्होंने पंजाब सरकार से मृतक तथा घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। शुक्रवार की देर रात पंजाब के जिला मुक्तसर की विधानसभा लंबी क्षेत्र के गांव सिंघेवाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा निवासी शीलेंद्र कुमार, रोहित कुमार, विशाल, भोला, रा...