आरा, जनवरी 13 -- -आरा- बक्सर फोरलेन पर इटवा के समीप वाहन जांच के दौरान ट्रक से शराब मिली -मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग पटना और जिले की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता आरा, हमारे संवाददाता। पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही 60 लाख रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर के इटवा के समीप वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जब्त की। इस दौरान मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया गया। देर शाम प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वाहन जांच के दौरान ट्रक से शराब की पेटियां बरामद की गई। डीएम के आदेश पर विभाग की ओर से जिलेभर में अवैध शराब की बिक्री, ढुलाई एवं भंडारण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान यह सफलता मिली है। मद्य निषेध के सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से...