बुलंदशहर, जून 13 -- अहार थाना क्षेत्र में अम्बकेश्वर महादेव मंदिर के समीप 30 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक पंजाब से डेरा बाबा खड़क सिंह के दरबार में लगे मेले में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार रात पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि अम्बकेश्वर महादेव मंदिर के पास खेत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची तो 30 वर्षीय युवक का शव खेत में पड़ा हुआ था। पहनावे के आधार पर युवक सिख लग रहा था। पुलिस ने मेले में अन्य लोगों से जानकारी ली, जिसके बाद शव की शिनाख्त पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के तोहड़ गांव निवासी सुखविंदर के रूप में हुई। पुलिस ने रात्रि में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनुप्रताप सिंह ने बत...