हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने एक व्यक्ति को 27 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पंजाब से किसी बस में शराब यहां आई थी जिसे उसने उतारा था। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात चेकिंग के दौरान गिरीश चंद्र शर्मा निवासी जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड को तलाशी के लिए रोका गया। इसके पास से पुलिस को 27 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। आरोपी शराब को किसी जगह ठिकाने लगाने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...