गिरडीह, दिसम्बर 4 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के जमडार पंचायत के भतगढ़वा निवासी 40 वर्षीय तुलसी यादव पिता नूनमन यादव की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में पंजाब के लुधियाना में हो गयी। गुरुवार को तुलसी यादव का शव उसके गांव पहुंचा। जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि तुलसी लुधियाना में रहकर कोल्डड्रिंक, पानी आदि की सप्लाई करता था। बुधवार की अहले सुबह सूचना मिली कि तुलसी यादव का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार सुबह गांव पहुंचे। परिजनों ने बताया कि तुलसी यादव अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...