मैनपुरी, फरवरी 18 -- अस्थि विसर्जन और स्नान करने पंजाब से प्रयागराज के महाकुंभ जा रहे कार सवारों को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। एआरओ सिटी थाना मोहाली पंजाब निवासी तरुण कुमार पुत्र वीके शर्मा अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। जैसे ही वह बेवर रोड स्थित डायट प्वाइंट के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक के अज्ञात चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार 36 वर्षीय तरुण पुत्र वीके शर्मा, 65 वर्षीय शशी पत्नी वीके शर्मा, 7 वर्षीय विहाना पुत्री तरुण, 5 वर्षीय नमाह पुत्र तरुण, 32 वर्षीय तुलसी पत्नी तरुण व 60 वर्षीय गिर...