मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- प्रतिबंधित कचरे को लेकर लगातार हो रही शिकायत के बाद भी प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी और अभियंता कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभा रहे हैं। पंजाब से सप्लाई हो रही प्लास्टिक सहित अन्य प्रतिबंधित कचरे को लेकर लगातार शिकायत यूपीसीबी और आईजीआरएस पोर्टल पर डाली जा रहा है, जिसके बाद प्रदूषण बोर्ड के अभियंता जांच के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जुर्माने सहित अन्य कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभाते है। एक महीने पहले हुई कई जांच अभी तक भी लंबित चल रही है। उधर आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने लखनऊ में की शिकायत की है। मुजफ्फरनगर के जौली रोड, जानसठ रोड, भोपा रोड सहित अन्य स्थानों पर प्लास्टिक कचरे सहित अन्य वेस्ट सामान के गोदाम बनाए गए हैं। यहां से स्पालयर कोल्हुओं सहित पेपर मिलों में कचरे की सप्लाई करते हैं। प्र...