हाथरस, नवम्बर 19 -- कोतवाली सदर पुलिस ने चैकिंग के दौरान नवीपुर बंबे के पास से एक शातिर चोर को पकड़ लिया। पंजाब से चोरी करके बाइक को कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर शातिर चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 वाहन चोर को नवीपुर बम्बा टक्कर पुलिया के पास के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल (कूटरचित नंबर प्लेट) हीरो एच एफ डिलक्स बरामद हुई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल दो माह पूर्व पंजाब से चोरी की थी । जिस पर उसने अपनी पुरानी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लगा दी थी और उसको चला रहा था। पकड़ा गया शातिर चोर विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला अलिया गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन है।

हिंदी हिन्दुस्त...