नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने पंजाब से कांट्रेक्ट किलर बुलाकर अपनी पति को मरवा दिया। उसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आखिरकार पुलिस ने मामले से पर्दा उठा दिया। दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पंजाब से एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पत्नी ने संपत्ति विवाद के चलते इस अपराध की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बग्गा सिंह (19) को पंजाब के मुक्तसर से गिरफ्तार किया गया। यह मामला 3 फरवरी को तब सामने आया जब उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में एफसीआई गोदाम के पास एक बरसाती नाले में एक आदमी का शव मिला। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने एक बयान में कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ग...