सीवान, मई 10 -- संदीप सिंह सीवान। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। इस बीच पाकिस्तान के आसपास के शहरों से होकर आने वाली गाड़ियों पर लोगों की नजरें टिक गयी हैं। जिले के विभिन्न भागों से लोग अपनों को लेने के लिए सीवान जंक्शन पर आ रहे हैं। ट्रेन के आने पर जब अपनों से मिल रहे हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रह रहा। स्टेशन पर अपने भाई को लेने के लिए पहुंचे सुरेश का कहना था कि भाई हवाई जहाज से आनेवाले थे लेकिन एयर पोर्ट से व्यावसायिक उड़ान बंद हो जाने से टिकट कराकर ट्रेन से पहुंचे हैं। इनके अलावा अन्य कई यात्री थे जो इसी तरह से आ रहे थे। आज की ट्रेनों से कई यात्री अपने घर लौट रहे हैं। हालांकि, रूट पर कम गाड़ियों का संचालन होने से शुक्रवार को पंजाब की ओर से महज एक गाड़ी आम्रपाली एक्सप्रेस ही यात्रियों को लेकर स...