अमृतसर, मई 25 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने पंजाब सरकार पर श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की तस्वीर को कंप्यूटर-जनित तकनीकों के माध्यम से बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। यह विवाद एक विज्ञापन को लेकर सामने आया है, जिसमें आगामी सिख शताब्दी समारोहों के लिए सुझाव मांगे गए थे। SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस कदम को सिख भावनाओं का गंभीर अपमान बताया और सरकार से तत्काल माफी मांगने की मांग की। धामी ने कहा, "सरकार द्वारा जारी किया गया यह विज्ञापन सिखों की आस्था का अपमान है। हरमंदिर साहिब सिख धर्म का आध्यात्मिक केंद्र है और उसकी तस्वीर को डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करना, सिख श्रद्धा और विश्वास का अपमान है।" उन्होंने यह भी कहा कि आज इंटरनेट पर हरमंदिर साहिब की सैकड़ों प्रामाणिक और असली तस्वीरें उपलब्ध हैं, इसके बावज...