चंडीगढ़, सितम्बर 8 -- बाढ़ से तबाह फसलों का दर्द झेल रहे पंजाब के किसानों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी राहत की घोषणा की। पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि किसानों को अब 20000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में सुधार है, लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। इसलिए, उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया, जबकि कैबिनेट उनके निवास पर मौजूद थी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार हर हाल में अपने अन्नदाताओं के साथ खड़ी है।किसान खेत से मिट्टी निकालकर बेच सकेंगे बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत और पुनर्वास से जुड़े अहम फैसले लिए गए। प्रभावित परिवारों और किसानों को आर्थिक मदद, बुनियादी ढांचे की मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर चर्चा ह...