संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दुधारा पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को सालेहपुर मोड़ के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। पीड़ित 20 वर्षीय युवती ने 27 दिसंबर को पुलिस तहरीर दी और आरोप मढ़ा कि उसे अपने मौसी के घर जाते समय रास्ते में उसके गांव का आरोपी करीम उसे मिला। 29 नवंबर को आरोपी उसे बहला फुसला कर अपने मौसी के साथ मिलकर जबरदस्ती खलीलाबाद से लखनऊ ले गया। फिर आरोपी युवती को पंजाब लेकर चला गया और जबरदस्ती शादी कर लिया। आरोप है कि उसकी इच्छा के विपरीत उससे शारीरिक संबंध बनाया और किसी को न बताने की बात कह कर धमकी देने लगा। एसओ अरविंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी करीम और उसकी मौसी के खिलाफ युवती को बहला फुसला भगा ले जाने, बंधक बनाकर दुष्कर...