गोपालगंज, अगस्त 17 -- भोरे थाने के नया गांव की निवासी है मृत युवती, परिजन शव लेने के लिए पंजाब रवाना उत्तर प्रदेश के खामपार थाना क्षेत्र के निशनिया पैकोली गांव निवासी है आरोपित प्रेमी फोटो नंबर 15:- भोरे की मृत युवकी की फाइल फोटो फोटो नंबर 16:- भोरे थाने में नया गांव में मृत युवती के रोते बिलखते परिजन भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के नयागांव की एक युवती की हत्या यूपी के उसके प्रेमी ने पंजाब ले जाकर कर दी। पंजाब पुलिस से घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शव लेने के लिए परिजन पंजाब के लुधियाना रवाना हो गए। बताया जाता है कि थाने के नयागांव निवासी की युवती मुस्कान का प्रेम संबंध उत्तर प्रदेश के खामपार थाना क्षेत्र के निशनिया पैकोली गांव निवासी अमित गोंड से चल रहा था। दोनों अक्सर चोरी-छुपे मिला करते थे। जब इसकी जानकारी परिज...