गाजीपुर, अगस्त 8 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली पंजाब मेल (13005 अप/13006 डाउन) का औपचारिक ठहराव स्टेशन पर हुआ। रेलयात्री कल्याण समिति भदौरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह उर्फ टेटा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों, व्यापारियों ने ट्रेन के लोको पायलट, गार्ड व अन्य स्टाफ का स्वागत किया। इसके बाद मिठाई वितरित कर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। गुरुवार की सुबह जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से सुबह 7:40 बजे भदौरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची, तो वहां पहले से जुटे सैकड़ों लोग बेहद उत्साह के साथ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी, लोग इंजन की ओर दौड़ पड़े और चालक दल तथा गार्ड को माला पहनाकर उनका...