नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी नेता के घर पर बीती रात लगभग 1 बजे 24 राउंड फायरिंग हुई है। दो बाइक सवार गैंगस्टरों ने आप नेता दलजीत राजू के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और 5 करोड़ रुपए की रंगदारी से जुड़ी धमकी भरी पर्चियां फेंककर फरार हो गए। दलजीत राजू 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के कोऑर्डिनेटर हैं और आप सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के भी बेहद करीबी हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को कई खाली कारतूस मिले हैं, जिनको फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों की जांच की जा रही है। आप नेता दलजीत राजू ने इस घटना को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताते हुए जल्द से जल्द आरोपि...