नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अमेरिका से लगातार डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों की संख्या को देखते हुए भारत में फर्जी ट्रैवल एजेंट्स पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। अमृतसर में प्रशासन ने करीब 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जबकि 17 लोगों ने अपने एजेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कथित तौर पर जिन भारतीयों को अमेरिकी सरकार ने हाल ही में डिपोर्ट किया है, वह इन्हीं ट्रैवल एजेंट्स के जरिए डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका पहुंचे थे। पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजेंट्स पर यह कार्रवाई अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के नेतृत्व में की गई। इन 40 लोगों के लाइसेंस रद्द करने के अलावा भी प्रशासन ने बाकी 271 ऐसे ट्रैवल एजेंट्स को नोटिस भेजा गया है, जिन्होंने अपने लाइसेंस को रिन्यू नहीं कराया है। प्रशासन की तरफ से एसडीएम को शहर में काम कर रहे सभी ट्रैवल ...