नई दिल्ली, अगस्त 28 -- पंजाब में हत्या करके भागे एक व्यक्ति को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मापुसा उपखंड की एक विशेष 20 सदस्यीय टीम ने पंजाब में एक हत्या के आरोपी विष्णु विश्नोई को उसके 6 अन्य दोस्तों के साथ 26 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे आरोपी विष्णु को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि बाकी लोगों को रिहा कर दिया गया है क्योंकि अपराध में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। आधिकारिक बयान के मुताबिक 26 अगस्त को ही पंजाब पुलिस की तरफ से उत्तरी गोवा के एसपी को सूचना भेजी गई थी, की पंजाब में 7 जुलाई 2025 को हत्या करके भागा राजस्थान निवासी विष्णु विश्नोई गोवा में छिपा हुआ है। अन्य जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उसकी गिरफ्तारी करने का अनुरोध किया था। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के बा...