नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- बाढ़ के संकट को देखते हुए 27 अगस्त से पंजाब में बंद पड़े स्कूल-कालेज और यूनिवर्सिटी सोमवार यानी कल से दोबारा खुलेंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूल- कॉलेज कल यानी 8 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे। हालांकि सरकारी स्कूल छात्रों के लिए 8 सितम्बर को भी बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा और यहां पर साफ सफाई का काम कराना होगा। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई समस्या मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सु...