सहरसा, अक्टूबर 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि।पंजाब के संगरूर जिले में सर्पदंश से सहरसा के सरोजा पंचायत के रामपुर गांव निवासी विजय पासवान के दो मासूम बेटे आकाश (10) और अमन (8) की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मजदूरी करने गए परिवार के साथ बच्चे सोए हुए थे, तभी आधी रात को सांप ने दोनों को काट लिया। एक बच्चे की मौके पर और दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही रामपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया कुमारी चित्रा सिंह ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...