नई दिल्ली, मार्च 13 -- - आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत बैठक की - लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार को घेरेगी कांग्रेस नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस ने वर्ष 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी महासचिव और प्रभारी भूपेश बघेल ने पंजाब प्रदेश की राजनीति समिति की बैठक ली। इसमें प्रदेश कांग्रेस के ज्यादातर नेता मौजूद रहे। नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में हुई इस बैठक में प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने पर चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने संविधान बचाओ यात्रा और संगठन सृजन कार्यक्रम पर चर्चा की है। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश सं...