पंजाब, फरवरी 17 -- पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विजिलेंस चीफ स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को पद से हटा कर उनकी जगह एडीजीपी जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद श्री मुक्तसर साहिब के डीसी को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह अभिजीत कपलिश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त किया गया है। वरिंदर कुमार को विजिलेंस प्रमुख से हटाने के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्हें डीजीपी आफिस पंजाब में रिपोर्ट करने को कहा है। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं। नए विजिलेंस चीफ जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।मुक्तसर के डीसी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच होगी दो दिन पहले पंजाब सरकार ने आद...