रायसेन, अगस्त 29 -- पिछले 10 दिनों से लापता मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की 18 साल की निकिता लोधी आखिरकार पंजाब के संगरूर में मिल गई है। 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने निकली निकिता के गायब होने से परिवार और पुलिस की नींद उड़ गई थी। लेकिन निकिता के मिलने के साथ ही इस कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट भी आया जब पता चला कि निकिता ने अपने प्रेमी के साथ पंजाब में शादी रचा ली थी।फीस जमा करने निकली, घर नहीं लौटी 18 अगस्त की दोपहर, रायसेन के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी अपने घर से कॉलेज की फीस जमा करने के लिए निकली थी। पास के कंप्यूटर शॉप पर जाने के बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हताश परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी से मदद की गुहार लगाई।पुल...