कटिहार, नवम्बर 16 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निवासी 55 वर्षीय मजदूर इम्तियाज आलम की पंजाब में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।वार्ड सदस्य फिरोज आलम ने बताया कि इम्तियाज आलम करीब 15 दिन पहले पंजाब गए थे। फाजिल्का में रहकर वे धान की बोरियों को भरने का काम कर रहे थे। बताया गया कि 11 नवंबर की रात खाना बनाने के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस से उनका शव गांव लाया गया। घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके दो बेटियां और एक बेटा है, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। इम्तियाज आलम की असमय मौत से परिवार प...