सहारनपुर, जून 28 -- मिर्जापुर क्षेत्र के कस्बा मिर्जापुर पौल निवासी एक मजदूर की पंजाब में हुए एक हादसे के दौरान मौत हो गयी। मिर्जापुर पौल कस्बा व थाना निवासी अस्फाक पुत्र इदरीश 30 वर्ष गांव के अन्य मजदूरो के साथ सरिया सैटरिंग के काम पर पंजाब के फगवाडा शहर में मजदूरी के लिये गया हुआ था। शुक्रवार को एक हादसे में उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनो को मिली तो परिजनो में कोहराम मच गया और कस्बे में गमगीन माहौल पैदा हो गया। हर कोई हादसे की जानकारी लेने के लिये मृतक के घर की ओर दौड पडा। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव उसके घर नही पहुंच पाया था। लोग शव के पहुंचने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। मृतक के परिजन इस्तखार ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी सही जानकारी अभी तक नही मिल पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...