मथुरा, जून 11 -- कपूरथला में रिहानजटा, मेटियाना थाना क्षेत्र स्थित बैंक कर्मियों को दिन दहाड़े बंधक बना करीब 36 लाख रुपये लूटने के दो वांछित आरोपियों को थाना गोविंद नगर पुलिस, एसओजी टीम और पंजाब पुलिस ने बुधवार को गोकुल रेस्टोरेंट के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इनसे लूटी रकम में से दो लाख 20 हजार रुपये नकद, पांच मोबाइल व इनोवा गाड़ी बरामद की है। पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को अपने साथ ले गयी। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर, एसओजी टीम और पंजाब पुलिस टीम लूट के आरोपियों की तलाश में थे। सुबह करीब 11 बजे लोकल इंटेलीजेंस, सर्विलांस की लोकेशन के आधार पर हाइवे स्थित गोकुल रेस्टोरेंट के समीप पंजाब के कपूरथला क्षेत्र में बैंक से लूट करने के आरोप में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर कमलेश सिंह न...