मेरठ, सितम्बर 14 -- सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आबिद सैफी समिति की टीम के साथ पंजाब में आई बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर पंजाब पहुंचे। समिति के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मेहरदीन सैफी लुधियाना एवं मोहम्मद रिज़वान सैफी प्रदेश संगठन मंत्री के साथ टीम ने राहत सामग्री बांटी। शमीम सैफी़, शौकीन सैफी़, साजिद सैफी, ज़ाहिद सैफी, दिलशाद सैफी, अमीरुद्दीन सैफी, जहीर सैफी, नूर आलम सैफी, परवेज़ सैफी, जावेद सैफी, इरशाद सैफी, नूर मोहम्मद सैफी, नसीम, मुफ्ती शाकिब, हाफिज़ हासिम, इल्याकत सैफी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...