पीलीभीत, सितम्बर 9 -- बिलसंडा। संवाददाता पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए क्षेत्र से दवाइयां और राशन भेजने की मुहिम चलाई गई है। जिसमें नगर के मेडिकल व्यवसाई और चिकित्सक बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। पंजाब में लोगों की मदद के लिए मंगलवार को नगर के चिकित्सक डॉ हिमांशु सक्सेना द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दवाइयां मकसूदापुर गुरुद्वारा में भेजी गई। सहयोग कार्य में अधिवक्ता आशीष सक्सेना, मेडिकल व्यवसाई वैभव सक्सेना, ऋषभ दुबे, मनदीप सिंह,भूरे मिश्रा,अमित मिश्रा मौजूद रहे। दवाईयों को पंजाब भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...