जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (ईस्ट इंडिया) के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि मुसीबत की घड़ी में पंजाबी हमेशा सबसे आगे खड़े होते हैं। आज जब पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है तो पूरे देश को एकजुट होकर उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर खाद्यान्न उत्पादन तक में अहम योगदान दिया है। ऐसे में अब सबकी जिम्मेदारी है कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए। सतनाम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आर्थिक और मानवीय सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...