लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए गोला से राहत अभियान की शुरुआत की गई है। इस मुहिम की अगुवाई अधिवक्ता रंजीत कौर कर रही हैं। जो लोग सामग्री या नगद सहयोग करना चाहते हैं, उनके लिए कुमार टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में व्यवस्था की गई है। यहां रसीद की सुविधा भी उपलब्ध है, ताकि हर दानदाता को प्रमाण मिल सके। बीते दिनों हुई मूसलधार बारिश और नदियों के उफान से पंजाब के कई गाँव जलमग्न हो गए हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार सैकड़ों मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं। कई इलाकों में जनहानि भी हुई है। बाढ़ ने लोगों के आशियाने ही नहीं छीने, बल्कि खेतों में खड़ी फसलें भी तबाह कर दीं। किसानों के लिए यह दोहरी मार साबित हुई है। कई गांवों का जि...