देहरादून, सितम्बर 4 -- पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद को देहरादून का मुस्लिम समाज आगे आया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद, इमाम संगठन उत्तराखंड और मुस्लिम सेवा संगठन ने पीड़ितों की मदद के लिए मस्जिदों में लोगों से चंदा एकत्र करने की अपील की है। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, नगर अध्यक्ष मुफ्ती अयाज कासमी, इमाम संगठन अध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी व उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने वीडियो संदेश जारी किए। यह भी पढ़ें- आपस में नहीं बनती पर; पंजाब के लिए स्वाति मालीवाल ने मान ली केजरीवाल की एक बात उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। पंजाब में बाढ़ से हालात मुश्किल हो गए हैं। वहां के लोगों को मदद...