बुलंदशहर, मई 17 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में मजदूरों से भरी कैंटर के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में परिजनों ने बताया कि पंजाब में एक सप्ताह से लगातार चल रही बरसात के चलते उन्हें ईंट भट्टे से छुट्टी दे दी गई थी और वह तीन माह के लिए परिवार सहित गांव लौट रहे थे। हरदोई के पपड़ीपुरा निवासी आशीष कुमार ने बताया उसके गांव परिवार और रिश्तेदार के मजदूर पंजाब के मोडा भट्टी क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्टे पर परिवार सहित मजदूरी करते थे। करीब आठ माह पहले वह पंजाब गए थे। आशीष ने बताया कि बीते एक सप्ताह से वहां लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते ईंट की पथेर बंद हो गई थी। गुरुवार को भट्टे के मालिक ने मजदूरों का हिसाब कर उन्हें घर भेज दिया। परिवार सहित सभी मजदूर गांव लौट रहे थे इस दौरान जहांगीराबाद क्षेत्र में उनके साथ हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...