चंडीगढ़, जुलाई 5 -- पंजाब में फिर गैंगवार में हत्या हुई है। अमृतसर के गांव चन्नणके में शनिवार की दोपहर जुगराज सिंह नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 28 वर्षीय जुगराज सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का साथी था। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी जगरूप सिंह रूपा का भाई था। मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर जगरूप रूपा को जुलाई 2022 में अमृतसर के गुलालीपुर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारा दिया गया था। बंबीहा गैंग ने जुगराज सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बंबीहा गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि इस हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, मोहम्मद रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं। जुगराज सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। इन लोगों ने मिलकर उनके साथियों की हत्या की थी, जिसका बदला लिया जा रहा ह...