रामपुर, मई 3 -- पंजाब में पत्नी की हत्या कर पति शव लेकर रामपुर स्थित अपने घर पहुंच गया। शव घर मे छोड़ परिजनों समेत मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मायके वालों को मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मायके वाले विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान देख भड़क गए और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि एक दिन पहले ही आरोपी ने मायके वालों को हत्या की चेतावनी दी थी। जिसके बाद उसे समझाया भी गया था,लेकिन,उसने हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव निवासी निजामुद्दीन पंजाब के मोहाली शहर में बिरयानी का होटल चलाता है। वह अपनी पत्नी मेहनाज(25) के साथ होटल के पास में ही किराए के मकान में रहता था। मायके वालों के अनुसार निजामुद्दीन शराब पीने का आदी था। जिसका...