नई दिल्ली, मई 30 -- पंजाब के मुक्तसर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि एक पटाखा निर्माण इकाई की इमारत ढह गई है, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा धमाके के चलते हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं। राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मुक्तसर जिले के सिंघेवाला में इमारत गिरने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हुई है। हिन्दुस्तान टाइम्स को सूत्रों ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे घटी। हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित इस यूनिट में कर्मचारी पटाखा बनाने और उनकी पैकेजिंग का काम कर रहे थे। खास बात है कि इनमें से अधिकांश अप्रवासी हैं। जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुक्तसर एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा है कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं और घायलों को बचाने की ...