चंडीगढ़, जुलाई 29 -- पंजाब के मोगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह करने की कीमत एक परिवार को अपने घर और गांव से बेदखल होकर चुकानी पड़ी। मोगा के गांव घलकलां में एक युवक द्वारा 5 मई 2025 को गांव की ही एक युवती से कोर्ट मैरिज करने के बाद से पंचायत ने उसके परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गांव की पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया था कि यदि कोई युवक-युवती प्रेम विवाह करेगा तो उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। अब इसी प्रस्ताव के तहत पंचायत ने लड़के के परिवार को बुरी तरह पीटा और गांव से निकाल दिया और उनके घर पर ताला जड़ दिया।पंचायत के इशारे पर पीटा, गांव से बाहर किया दूल्हे की मां जसबीर कौर का आरोप है कि जब वे 21 जुलाई को दो महीने बाद रिश्तेदारों के घर से लौटकर आए तो गांव की महिला सरपंच के पति सुखचैन सिंह और लड़की के पर...