मोनी देवी, मई 13 -- अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब ने तांडव मचा दिया। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गंभीर है। 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मजीठा का दौरा किया। मान ने कहा कि मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। जहरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।   यह भ...