एएनआई, मई 28 -- पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद की गई है, जो एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इस मामले पर कड़ा संदेश देते हुए कहा, "भ्रष्टाचार के मामलों में कोई नहीं बचेगा, चाहे छोटा हो या बड़ा, अपना हो या पराया।" यह भी पढ़ें- यमुना से हमें भी मिले पानी, नीति आयोग की बैठक में पंजाब सीएम भगवंत मान की मांगचार पुलिसकर्मी गिरफ्तार इससे पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने अपनी एंटी करप्शन ड्राइव के तहत रविवार को मुक़्तसर ज़िले के मलोट नगर काउंसिल के क्लर्क सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया था। उस पर एक गरीब ...