संवाददाता, चंडीगढ़, मार्च 4 -- चंडीगढ़ में किसानों द्वारा घोषित 'पक्का मोर्चे' से एक दिन पहले, पंजाब के बरनाला और संगरूर जिलों में पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन के आयोजन में शामिल किसान नेताओं के घरों पर की गई छापेमारी के बाद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने विभिन्न किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया है।इन नेताओं पर पुलिस का ऐक्शन इनमें भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) कादियां के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह चीनीवाल, बीकेयू उग्रहां के राज्य नेता सिकंदर सिंह मान, क्रांतिकारी किसान यूनियन के मास्टर हरदीप सिंह तल्लेवाल, और केकेयू के जिला नेता मनजीत राज शामिल हैं। इसके अलावा, बीकेयू डकोंडा के ब्लॉक अध्यक्ष जगसीर सिंह सीरा को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने ब...