नई दिल्ली, जनवरी 27 -- पंजाब में मुख्यमंत्रीभगवंत सिंह मानकी सरकार द्वारालोगों को सस्तीबिजली मुहैया कराईजा रही है. इसके बादभी मान सरकारने 1000 करोड़ रुपयेकी बचत कर ली. पिछलेलगभग 30 महीने सेराज्य में 85 फीसदीलोगों को बिजलीबिलों के भुगतानसे छुटकारा मिला. देश में केवलपंजाब राज्य हीलोगों को 300 यूनिटमुफ्त बिजली दीजा रही है. आम आदमी कोफायदा पंजाब सरकार केप्रयास के बाद राज्य केहर परिवार को 10,000 रुपये की बचतहो रही है. सरकार नेराज्य में आम और अमीरलोगों के बीच के अंतरको खत्म किया. इतना ही नहीं राज्य मेंपिछले दो सालोंमें बिजली उपकरणकारोबार में भी वृद्धि हुईहै. बंद कोयला खदानकी शुरुआत सेबढ़ा लाभ राज्य सरकार भलेही कई लोगोंको मुफ्त मेंबिजली मुहैया करारही है. लेकिनइस खर्च को पूरा करनेके लिए सरकारने सालों सेबंद पड़ी पछवाड़ाखदान को फिर से शुरूकिया. जिसके...