नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद 2027 में पंजाब व गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बुधवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में उपचुनाव में मिली जीत पर आयोजित एक कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब व गुजरात के उपचुनाव में जीत ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि पंजाब में आप पर भरोसा बढ़ा है, गुजरात में बदलाव की बयार है। गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। केजरीवाल ने शानदार जीत देने के लिए गुजरात और पंजाब की जनता का आभार जताया। केजरीवाल ने कहा कि आप देश को एक साफ सुथरी राजनीति देकर परंपरागत राजनीति के सामने एक लंबी लकीर खींचने आई है। अब अच्छे लोगों को राजनीति में आने के लिए आप ने विकल्प दिया है। मैं मानता हूं कि अ...