मेरठ, अगस्त 18 -- एसटीएफ मेरठ यूनिट ने दो लाख के इनामी हरीश को मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। पिछले 12 साल से हरीश फरार था और यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। 2014 से वह पंजाब में छिपा हुआ था और वहां आटा कंपनियों के लिए सेल्समैन का काम कर रहा था। आरोपी को मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना पुलिस के हवाले किया गया है। उसके भाई आदेश को एसटीएफ ने 2019 में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। परिवार में पिता, भाई और बाकी सदस्य सभी मारे जा चुके हैं। केवल हरीश उसकी पत्नी-बच्चे ही सुरक्षित हैं। मुजफ्फरनगर के गांव भौराखुर्द निवासी 45 वर्षीय हरीश के फरार होने पर यूपी पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया था। हरीश 2004 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और मुजफ्फरनगर-बागपत में उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कातिलाना हमले और वसूली के मामलों में ...