नई दिल्ली, मार्च 4 -- पंजाब में किसानों के पक्का मोर्चा से पहले पुलिस ऐक्शन शुरू हो गया है। कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया और कई नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। एक दिन पहले ही किसानों ने कहा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बिना किसी उकसावे के ही बैठक के दौरान नाराज होकर वहां से चले गए। मुख्यमंत्री के साथ दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रहने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने पांच मार्च से यहां एक सप्ताह तक धरना देने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने की घोषणा की।बरनाला में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन पंजाब के बरनाला में किसान नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनके नेताओं को रिहा नहीं किया जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा। जिन किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें किसान संयुक्त किसान मो...