संभल, जुलाई 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर से पंजाब मजदूरी करने जा रहे युवक की बागपत सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। हादसा बुधवार को जिला बागपत में हुआ। बुधवार को सुबह साढ़े छह बजे करीब बागपत में पिकअप वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप में सवार कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी करीब 25 वर्षीय युवक रियाज पुत्र मिजाज व उसकी पत्नी शमा बी घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां रियाज ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक रियाज राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की रात पत्नी शमा बी को साथ लेकर वह पिकअप वाहन से पंजाब मजदूरी करने जा रहा था। बुधवार की सुबह जैसे ही वह बागपत पहु...